लोकेशन – आष्टा
*क्षेत्रवासियों से प्रगाढ़ सम्बन्ध और काम करने में तत्परता दिग्विजय सिंह जी की विशेषता
*
*-कैलाश परमार*
*पूर्व मंत्रियों के साथ किया राजगढ़ लोकसभा में चुनाव प्रचार*
राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में एक प्रत्याशी के रूप दिग्विजय सिंह जैसे कद्दावर नेता की उपस्थिति ने इस सीट को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया है । चुनाव को ले कर इस क्षेत्र के लोगों का अभिमत भी अब पार्टी से अधिक व्यक्तित्व केंद्रित हो गया है । मालवा की मिठास और बुंदेलखंड के साहस के अलावा राजपुताना आन बान शान से युक्त राजगढ़ संसदीय क्षेत्र की एक विशेषता यह भी है कि इस लोकसभा में कई रियासतों और राजघरानो का भी दखल है लेकिन चुनावी समर को पार करने के लिए घर – घरानों के इतर जनता के दरबार मे दस्तक देना ही पड़ती है । दिग्गी राजा इस बात को बखूबी जानते भी हैं इसीलिये उनके भाषणों और जनसंवाद मे वो राजनीति का अपना मकसद और मौजूदा माहौल में लोगो से जुड़े मुद्दे उठाने में मुखर दिखाई देते हैं । दिग्विजय सिंह कहते हैं कि
हम राजनीति सेवा के लिए करते हैं लेकिन जनतंत्र में हम सेवा के काबिल बने या नही बने यह भी जनता ही तय करती हैं । वो दिन अब लद गए जब बड़े नेताओं का मुंह ताका जाता था अब जमाना यह है कि जनप्रतिनिधि न केवल अपने द्वार खुले रखे बल्कि आम जन के सुख दुख में शामिल होने के लिए तत्पर रहे हमे खुशी है कि हम राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में लोगों से जुड़ कर जन स्वीकार्यता हासिल करने में सफल रहे हैं यह चुनाव मैं अपने सम्पर्क और संबंधों के आधार पर लड़ रहा हूँ ।
लंबे समय से क्षेत्र की जनता से आत्मीयता से जुड़े दिग्विजय सिंह कहते हैं कि पार्टी के आदेश पर लंबे अंतराल के बाद मैं अपनी घरेलू सीट से चुनाव में उतरा हूँ बीते वर्षों में राजगढ़ को भाजपा ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है सिर्फ अपनो को ही रेवड़ी बाटने की भाजपा की प्रवृत्ति से आमजन को निजात दिलानी है । कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की प्रभावी छवि का असर भी दिखाई देने लगा है ।
इधर प्रदेश भर के संगठन पदाधिकारी भी राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं । गत दिवस प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तथा शाजापुर जिला प्रभारी कैलाश परमार ने अपने साथियों के साथ परमार बहुल इलाकों में दौरा कर दिग्विजय सिंह को जिताने की अपील की साथ ही दिग्विजय केबिनेट में मंत्री रहे भगवानसिंह यादव , बालेंदु शुक्ला ,पूर्व सांसद रामसेवक सिंह ग्वालियर केकांग्रेस नेता दशरथ सिंह ने भी कांग्रेस के पक्ष में क्षेत्र का सघन दौरा किया । प्रदेश महासचिव कैलाश परमार ने प्रचार के दौरान मतदाताओं से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की राजगढ़ क्षेत्र के हर गांव कस्बे में प्रगाढ़ता है लोगों से उनके प्रत्यक्ष सम्बन्ध के साथ ही काम करने की तत्परता ही उनकी विशेषता है। क्षेत्र के पड़ाहना , आशारेटा , करौंदी , वुडनपुर, इकोद लाटाहेड़ा आदि ग्रामों का दौरा करके कैलाश परमार ने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को जिताने की अपील की ।
आष्टा से किरण रांका की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल