स्वर्णिम युग की हो शुरुआत हेतु मतदान करना आवश्यक – संजय त्रिपाठी
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के अंतर्गत लोकमत परिष्कार में शत प्रतिशत मतदान हो इस हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश भर में मतदाता जागरण के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसके निमित्त खजुराहो लोकसभा के अंतर्गत मुड़वारा विधानसभा के सुभाष चौक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी के माध्यम से सड़क के मध्य छात्रा समूह ने फ्लैश मोब के माध्यम से नृत्य कर एवं कुछ चुनावी संदेशों के माध्यम से मतदाताओं को आने वाली 26 अप्रैल को अपने नजदीकी बूथ पर जा कर मतदान करने का आग्रह किया एवं राष्ट्रहित में अपनी भूमिका निभाने का संदेश दिया , मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संजय त्रिपाठी जी उपस्थित रहे जिन्होंने बताया कि भारत के स्वर्णिम विकास हेतु प्रत्येक मतदान महत्वपूर्ण होता है तथा प्रत्येक मतदाता भारत के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाता है इसलिए हम सभी को मतदान करने अपने नजदीकी बूथों में आवश्य रूप से जाना है साथ ही शत प्रतिशत मतदान हेतु अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने का आग्रह करना है। सभी प्रतिभागियों ने अन्तिम में मतदान की शपथ ली एवं सभी को प्रमाण पत्र दे कर
सम्मानित किया गया । मुख्य रूप से उपस्थित नोबल हार्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रचना गर्ग , विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक सीमांत दुबे , नगर सह मंत्री संजय कुशवाहा , श्रेया निगम, अवध पांडे, ऋषभ त्रिपाठी, आदि रजक, मुकेश निगम , ईशन गुप्ता, सनी, शेफाली, विनीत पटेल, आकाश चौधरी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch