नेताओं द्वारा कराया जा रहा शासकीय भूमि में कब्जा
बड़वारा। बड़वारा में थाने की पुरानी बिल्डिंग बनी थी लाइन बनी हुई वहां कई वर्षों से पुराना थाना एवं पुलिस लाइन अभी भी बनी है जहां पुलिस कर्मचारी रहते हैं यहां तक थाना प्रभारी का भी मकान है। यहां राजा महाराजाओं के जमाने से वह जमीन पुलिस थाने के नाम पर दान की गई थी. जब मनीष सिंह बड़वारा थाना प्रभारी थी तब कुछ दबंगों द्वारा जेसीबी से थाने की पुरानी बिल्डिंग गिरकर कुएं को भाट दिया गया था तब थाना प्रभारी मनीष सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए बाउंड्री बनवा दी गई थी। जो लोग तनिक जमीन पर कब्जा कर रहे थे उनको की दूर कर दिया गया था मगर बड़वारा थाने में स्वीपर का काम कर रहे व्यक्ति द्वारा थाने की जमीन पर कब्जा कर लिया गया और मढैया बना ली गई और कुछ साल से वहां रह रहा था बीते कुछ दिनों से उसके द्वारा पक्का घर बनाने का कार्य किया जा रहा था तब बड़वारा में पदस्थ थाना प्रभारी अनिल यादव द्वारा बुलाकर कार्य को रुकवा दिया गया था जब नए थाना प्रभारी किशोर द्विवेदी ने कमान संभाली तब उनको इस विषय की जानकारी लगी तब उनके द्वारा कार्य रुकवा दिया गया। कुछ दिन बाद कलेक्टर की बड़वारा विजिट में कुछ नेताओं द्वारा एवं कब्जा धारी द्वारा पत्र कलेक्टर को दिया गया तब कलेक्टर का साफ कहना था l कि वह थाने की जमीन है उसमें आप कब्जा नहीं कर सकते उनके द्वारा कुछ समय काम बंद कर आज फिर काम चालू कर दिया गया और एक साइड की बाउंड्री बनवा ली जैसे ही प्रभारी को सूचना मिली प्रभारी ने काम बंद करवा दिया। ऐसा कब तक चलेगा शासन के द्वारा बुलडोजर चला कर घर को धराशाई करना चाहिए मगर प्रशासन ही मौन है। कई बार पटवारी तहसीलदार द्वारा निरीक्षण किया गया मगर जो वर्तमान में पटवारी है विवेक उरमालिया बड़वारा संभाल रहे हैं उनकी मिली भगत से उनके ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
इनका कहना है
सोमवार को उनके पास नोटिस जाएगा और कार्रवाई होगी
संदीप सिंह
तहसीलदार बड़वारा
किशोर द्विवेदी
थाना प्रभारी
रमेश डोमार से जब पूछताछ की गई तब उसने बताया कि बड़वारा उप सरपंच अनुराग गुप्ता द्वारा कब्जा कराया जा रहा है कार्य रोक दिया गया है अभी
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान