मतदान की गोपनीयता भंग करने वाले पर कुठला थाना में मामला दर्ज
लोकसभा निर्चावन 2024 के द्वितीय चरण में खजुराहो लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 8 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 93 मुडवारा के मतदान केन्द्र केन्द्र क्रमांक 33 डिठवारा के मतदान में दिनांक 26.04.2024 को लोकसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण का चुनाव होना था जिसमें आशीष त्रिपाठी निवासी डिठवारा द्वारा मतदान कक्ष के अन्दर ई.व्ही.एम. मशीन में मतदान करने का फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड कर सार्वजनिक कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं मतदान की गोपनीयता भंग की गई जिस पर फरियादी उमेश कुमार रनगिरे सी.एम.राईज विद्यालय बड़वारा कटनी द्वारा थाना कुठला में आवेदन प्रस्तुत किया पर प्रथम दृष्टया अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी आशीष त्रिपाठी निवासी ग्राम डिठवारा के विरुद्ध थाना कुठला में धारा 188 भादवि एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया । जिले में इस तरह की यह दूसरी कार्यवाही है पूर्व में थाना स्लीमनाबाद में महिला के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ है ।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान