लोकेशन – मुरैना
जन अभियान परिषद जौरा द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
मुरैना 28 अप्रैल, 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जौरा में किया गया। जन अभियान परिषद जौरा के सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं द्वारा जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान निरंतर जारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है और भारत के राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर ने कहा कि मतदान नागरिकों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने और निर्णय लेने की प्रक्रिया में भाग लेने के अधिकार का प्रयोग करने की अनुमति देता है। मतदान के माध्यम से, व्यक्तियों के पास अपने निर्वाचित अधिकारियों को उनके कार्यों और नीतियों के लिए जवाबदेह बनाने की शक्ति होती है। मतदान एक निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक समानता को बढ़ावा देता है। सीएमसीएलडीपी छात्रों ने भोपतपुर गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया। मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली। वहीं नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों के साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था श्री अलकेश राठौर, श्री विष्णु सिंह तोमर, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री कैलाश शर्मा, परामर्शदाता श्री प्रशांत शर्मा, श्रीकुमार शर्मा, श्रीमती जया बागड़े, शिवानी शर्मा, श्री विनोद कुमार शर्मा आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मुरैना से दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र