लोकेशन – मुरैना
शासकीय कर्मचारी द्वारा प्रचार करते हुये वीडियो वायरल हुआ : तत्काल प्रभाव से निलंबित
मुरैना 28 अप्रैल, 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान तहसील पोरसा में पदस्थ भृत्य श्री सुनील शर्मा नौकरी की परवाह किये बगैर प्रचार करते हुये वीडियो वायरल हुआ। इस संबंध में उसकी जांच सहायक रिटर्निग ऑफीसर अम्बाह से कराई गई। प्रतिवेदन में श्री सुनील शर्मा का राजनैतिक दल के साथ प्रथम दृष्टया प्रचार करना एवं आचार संहिता का उल्लंघन किया जाना प्रतीत होना बताया गया।
इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने तहसील पोरसा में पदस्थ भृत्य श्री सुनील शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय राजस्व अम्बाह रहेगा। श्री सुनील शर्मा को जीवन में निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
मुरैना से दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र