अणुव्रत समितिया( जिला झाबुआ) द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप नोडल अधिकारी से चर्चा कर, पूर्ण सहयोग की बात कही
झाबुआ – अणुव्रत समितियां जिला झाबुआ द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल जितेन्द्रसिह चौहान से सोमवार को मुलाकात की तथा लोकसभा निर्वाचन 2024 झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र हेतु 13 मई को होने वाले मतदान हेतु , मतदाता जागरूकता को लेकर और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी को लेकर पूर्ण सहयोग की बात कही । समिति के पदाधिकारी द्वारा….. सही चयन मेरा भविष्य ….मेरा देश मेरा दायित्व ….में प्रलोभन और भय से मतदान नहीं करूंगा …..मैं मतदान अवश्य करूंगा ….आदि उद्देश्यों को लेकर जिला स्वीप नोडल अधिकारी से चर्चा की तथा मतदाता जागरूकता को लेकर अणुव्रत समिति जिला झाबुआ और तेरापंथ समाज जिला झाबुआ द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही । समिति के पदाधिकारीयो द्धारा द्वारा नोडल अधिकारी को लोकतंत्र के महापर्व में जन जागरूकता को लेकर आने वाले दिनों में रैली का आयोजन, घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करना तथा नवीन मतदाताओं को भी इस महापर्व में मतदान हेतु प्रेरित करने की बात कही । साथ ही अणुव्रत समिति के सदस्यों द्वारा डिप्टी कलेक्टर रितिका पाटीदार से भी मुलाकात की । अणुव्रत समितिया झाबुआ जिले कि और से मुख्य संयोजक महेश सेठिया, प्रदीप पिपड़ा, सह सयोजक दीपा गादिया,दीपक जी,तथा आणुवार्त समिति झाबुआ के अध्यक्ष पंकज कोठरी ने सोजन्य भेट कर चुनाव जागरूकता अभियान कि जानकरी प्रदान कि और साथ ही जिला झाबुआ अंतर्गत पेटलावद, झकनावदा, रायपुरिया, बामनिया , करवड, सारंगी ,बोलासा धतुरिया , तारखेड़ी , कल्याणपूरा, उमरकोट पालेड़ी , थांदला मेघनगर, काली देवी आदि क्षेत्रों में समिति के पदाधिकारीयो द्वारा मतदाताओं से मतदान हेतु अपील की जाएगी ।
झाबुआ से प्रितेश घोड़ावत की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल