लोकेशन- गांव माचाड़ी-
जय भौमिया बाबा क्रिकेट क्लब आदूका प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
(माचाड़ीअलवर):- रैणी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाटन के गांव आदूका में गुरुवार को जय भौमिया बाबा क्रिकेट क्लब आदूका की और से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सरपंच सरोज मीणा रही,विशिष्ट अतिथि नवलकिशोर गुर्जर विलेटा सरपंच रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मीणा ने फिता काटकर विधिवत रुप से शुभारंभ किया। मीणा ने बताया कि खेल जीवन के सर्वांगीण विकास की दूरी है। क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ओर कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिएं। खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों को खेलों के प्रति जागरूक रहना चाहिए सभी खिलाड़ी आगे बढ़ सकता है और सफलता हासिल कर सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि युवा वर्ग को आकर्षित करने तथा क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने लिए लिए ईमानदारी से लगनशील होकर खेल को खेलना चाहिए। इससे पूर्व ग्रामीणों व आयोजकों की ओर से अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया। कार्यक्रम के दौरान बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा,संजय शर्मा पाटन,मंडल सदस्य लीलाराम बैरवा, बृजवासी गौ रक्षक सेना रैणी के मिडिया प्रभारी महेंद्र मीणा,ब्रजमोहन मीणा,अमरसिंह,बलराम,वार्ड पंच रामखिलारी (टिम्पू),रामकेश,बलराम सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हुकम चंद मीणा के द्वारा किया गया।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र