कटनी समाज सेवी आयुष अवस्थी और उनके मित्र मंडली द्वारा सही समय पर गौ माता का उपचार करा बचाई जान
कटनी गाटर घाट स्तिथ राम मंदिर के पास से गुजर रहे समाजसेवी आयुष अवस्थी ने जब देखा की एक गौ माता पीड़ा से तड़प रही है तो तभी उन्होंने ने अपनी मित्र मंडली कों फोन लगा मौक़े पर बुला कर गौ माता के उपचार के लिये सतीश सोनी जी कों फोन लगा कर बुलाया जिसके बाद सतीश सोनी जी द्वारा गौ माता का जंहा जंहा घायल अवस्था में गौ माता के ज़ख्म दिखाई दिए वहाँ पर दवा और इंजेक्शन लगा उपचार किया गया
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान