कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे अपने पुलिस बल के साथ किया चाका में जनता से जनसंवाद
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक09/05/2024 को थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे ग्राम पंचायत चाका में स्थानीय लोगों
से मिलकर पुलिस जनसंवाद किया गया जनसंवाद दौरान समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण के हर संभव प्रयास करते हुये नाबालिक बच्चे एवं बच्ची बिना बताएं घर से जाने के सबंध में लेकर महिलाओं से संबंधी अपराध, साइबर संबंधी अपराध, यातायात ग्राम एवं वार्डों में पानी एवं बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर निर्देश का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान