नगर अधीक्षक ख्याति मिश्रा समेत चारों थाना प्रभारी पहुंचे परशुराम जन्मोत्सव पर आशीर्वाद लेने
कटनी : कटनी नगर अधीक्षक सी एस पी ख्याति मिश्रा समेत 4 थानों के प्राभारी पहुचे परशुरामजी के मंदिर, कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र जिला अस्पताल मार्ग स्थित परशुराम जी मंदिर दर्शन करने पहुंचे कटनी नगर अधीक्षक सी एस पी ख्याति मिश्रा समेत व कोतवाली थाना प्रभारी असीष शर्मा, रंगनाथ थाना प्राभारी नवीन नामदेव , कुठला थाना अभिषेक चौबे माधव नगर थाना अनूप सिंह, एन के जे थाना प्राभारी नीरज दुबे बस स्टैंड चौकी प्राभारी अंकित मिश्रा स्टाफ समेत पहुचे परशुरामजी मंदिर दर्शन कर माथा टेक लिया आशीर्वाद ।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान