अवैध कोयले के परिवहन पर बरही पुलिस की सख्त कार्यवाही
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस ने अवैध कोयले के परिवहन पर सख्त कार्यवाही की ।
विवरण – पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र मैं अपराध एवम अपराधो की रोकथाम एवम अवैध खनिज खनन एवम इसके अवैध परिवहन को रोकने एवम इनपर कार्यवाही हेतु निर्देसित किया गया था इसी तारतम्य मैं आज दिनांक 23/05/24 को विजयराघ्वगढ़ रोड बरही मैं एक ट्रक क्रमांक mp 21 h 5014 दस चका ट्रक आने की सूचना पर तस्दीक हेतु विजयराग्वगढ रोड पर ट्रक जिसमें कोयला भरा हुआ था रोककर चालक से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अभय राज तिवारी पिता परमानंद तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी लूली थाना बरही जिला कटनी का होना बताया एवम कोयले के संबंध मैं कागजात टीपी आदि मागने पर वाहन चालक के पास कोई भी कागज़ात नही मिलने पर आरोपी चालक अभय राज तिवारी के कब्जे से अवैध कोयला परिवहन करते हुए पाये जाने से उक्त ट्रक जप्त कर थाना परिसर मैं खड़ा किया गया है एवम वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , स ऊ नि दिनेश प्रसाद गौतम . प्र.आर. अजय पाठक वाहन चालक संजय पांडे, की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्टर सुजीत परोहा बरही
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश