- पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने किया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
दिनांक 25.05.2024 को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा कृषि उपज मंडी, पहरुआ में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने चार जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियर व पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी श्री रंजन ने स्ट्रांग रूम के साथ ही मतगणना स्थल को देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। इसके पश्चात एसपी द्वारा स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए 24 घण्टे सतत् निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे आदि मौजूद रहे ।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान