आधी रात को पुलिस का पहरा, अपराध और अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन स्वयं निकले #कांबिंग_गस्त भ्रमण पर, शहरी थाना/ चौकी प्रभारी एवं कांबिंग गस्त में रवाना होने वाले बल को स्वयं ब्रीफ कर कार्यवाही हेतु दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कटनी पुलिस की कांबिंग गस्त, 85 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
पूरे जिले में राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों दल-बल के साथ की कांबिंग गश्त
एसपी कटनी श्री अभिजीत रंजन ने पुलिसिंग में कसावट लाने चलाया अभियान
अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा गत रात्रि में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/ चौकी प्रभारी को अपने बल सहित कांबिंग गस्त करने एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही स्वयं भी शहरी थाना/ चौकी प्रभारियों मय बल को महिला थाना प्रांगण में एकत्रित कर गणना ली जाकर अपराधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं स्वयं भी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौपाटी एवं रेस्टोरेंट तथा अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाकर सख्त हिदायत दी गई।
तत्समय डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी शहर के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी अपने बल के साथ मौजूद रहकर कांबिंग गस्त की गई।
कांबिंग गश्त में शामिल पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी- 313
कार्यवाही
गिरफ्तारी वारंटी- 55 गिरफ्तार ,
स्थाई वारंटी- 30 गिरफ्तार ,
गुंडा चेकिंग – 65 चेक किए गए
जिला बदर चेकिंग – 13 चेक किए गए
निगरानी बदमाश- 57 चेक किए गए
जेल रिहाई – 11 चेक किए गए
आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण – 34 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के वैधानिक कार्यवाही की गई।
जुआ अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण – 13 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के वैधानिक कार्यवाही की गई।
25 आर्म्स एक्ट अंतर्गत दर्ज प्रकरण – 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के वैधानिक कार्यवाही की गई।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही– धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत 23 प्रकरण 23 आरोपी, धारा 107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत 61 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
कांबिंग गश्त दौरान जिले के समस्त थाना अंतर्गत पुलिस व्दारा ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण करते हुए चेकिंग कर अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की गई।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान