महिला ने लगाया अभद्रता और बिना नोटिस के टपरा तोड़ने का आरोप नगर निगम अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों पर जबरजस्ती हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठा कर ले आये कुठला थाने जिसकी शिकायत लेकर पहुंची कटनी कलेक्ट्रेट
कटनी के पन्ना मोड़ का एक मामला सामने आया है जंहा करीब ढाई बजे खड़ी दोपहर में घऱ के बाहर रखे टपरा जिसमे गाय बाँधी जाती थी जिसको नगर निगम के अतिक्रमण विभाग के कर्मचाररियों द्वारा बिना नोटिस के जे सी बी ले जाकर तोड़ दिया गया और अपने वाहन में ले जाने लगे तभी घऱ के अंदर से टपरा रखने वाले स्वामी निकले देखा की नगर निगम के अतिक्रमण वाले हमारा टपरा तोड़ कर ले जा रहे है तो महिला ने आपत्ति जताई तो जिसके बाद कर्मचारियों और महिला में बात विवाद हुआ जिसके बाद महिला द्वारा मोबाईल में वीडियो बनाने के लिये फ़ोन निकाला गया तो कर्मचारी द्वारा फोन छुड़ा लिया गया और महिला कों जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कुठला थाने में छोड़ दिया गया जिसकी शिकायत लेकर महिला नगर निगम कटनी पहुंची तो अधिकारियो द्वारा कहाँ गया की हमें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है फिर महिला आवेदन लेकर नगर निगम के अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियो की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची जंहा महिला ने कर्मचारियों द्वारा जो भी अभद्र भाषा और बिना नोटिस के टपरा तोड़ कर हमें हानि पहुंचाई गई है उसकी भरपाई की जाये इसकी शिकायत कटनी कलेक्ट्रेट में की गई
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान