लोकेशन – रायगढ़
आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण और भंडारण पर बड़ी कार्यवाही
*रायगढ़* 7 जून 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश के परिपालन में आज अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण की सूचना पर त्वरित टीम गठित कर वृत्त-खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में बरभौना में छापेमारी एवं घेराबंदी कर ऋषि डनसेना के द्वारा तालाब के किनारे अवैध रूप से दो नग चढ़ी भ_ियों से महुआ शराब का निर्माण करते पाया गया उक्त भ_ियों से आसवित 20 बल्क लीटर महुआ शराब कीमती 4000 रूपये तथा शराब बनाने के बर्तन आदि बरामद होने से तथा उसका विधि विरुद्ध निर्माण एवं धारण करने पर आबकारी अधि.की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आरक्षक रमन नेमी, प्रवीण जांगड़े स्टाफ तेजराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*रिपोर्ट:केदारनाथ बरेठ संभाग हेड बिलासपुर*
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..