खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्यवाही जारी, ग्रामीण इलाकों में अधिक अवैध रेत खनन
जबलपुर!
जबलपुर जिले में अवैध रेत खनन की शिकायत को लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन ने मिल कर इन पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है! देखा जाये तो संचालक खनिज एवं कलेक्टर जबलपुर के निर्देशों पर खनिज अमले द्वारा खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कार्यवाहियों का अभियान चलाया जा है। जिसमे आज चौथे दिन तहसील सिहोरा के ग्राम भड़रा में सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति से रेत का स्टॉक रखे पाए जाने पर लगभग तीस ट्रॉली रेत को जप्त कर शासन निर्देशानुसार कॉर्पोरेशन के वैध खदान संचालक को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया। इसके अलावा माइनिंग टीम ने सिहोरा मझोली में हिरण नदी के आस पास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया। आज की कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी दीपा बारेवार एवम होमगार्ड सिपाही उपस्थित रहे। खनिज अमले द्वारा कार्यवाही अभियान लगातार जारी रहेगा।
जिला ब्यूरो अमित परौहा की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..