*नियमविरुद्ध चल रही कोचिंग संस्थानों पर लगे अंकुश – संतोष गुर्जर*
*मेहगांव -* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेहगांव के कार्यकर्ताओं ने आज अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को शिकायती ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभाविप का कहना है कि जो भी नियम विरुद्ध अथवा बिना पंजीयन के संचालित हो रही कोचिंग संस्थान हैं उन पर कार्यवाही की जाए। वहीं कोचिंग संस्थानों पर पानी, बिजली, पार्किंग आदि सुविधाएं भी हों। अभाविप के नगरमंत्री संतोष गुर्जर ने बताया कि कोचिंग संस्थानों के द्वारा शासकीय मापदंडों को पूरा नही किया जा रहा है। वहीं कोचिंग संस्थानों से स्कूली पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है इससे स्कूल संचालकों और कोचिंग संचालकों का सीधा फायदा होता है वहीं पालकों और छात्रों की जेब काटी जा रही है। इसका कारण है कि प्रायवेट स्कूल में बच्चे पड़ने आते नही है क्योंकि उन्हें दिन के समय कोचिंग जाना होता है। इस कारण स्कूल वालों को हाई स्कूल और हायर सेकंडरी का स्टाफ और पढ़ाई का खर्च बच जाता है। यदि कोचिंगों का समय स्कूल के समय को छोड़कर हो तो यह समस्या खत्म हो सकती है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नगर सहमंत्री विपिन वघेल, अदित्य देवराज ,करु गुर्जर ,देवेश बघेल,रोहित प्रजापति, शिवम भदौरिया, श्याम सुंदर गुर्जर ,नितिन बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे 🚩🚩
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..