लोकेशन – भिंड
मप्र हाऊसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तिवारी का एक दिवसीय नगर आगमन
पाठक ने लोकसभा में जीत की तिवारी को दी बधाई
भिंड : लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत एवं केंद्र में एनडीए की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी का एक दिवसीय नगर आगमन हुआ। नगर में पूर्व अध्यक्ष तिवारी का युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक के निजनिवास नवादा बाग में आगमन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने आशुतोष तिवारी का माल्यार्पण कर मध्यप्रदेश में पार्टी की ऐतिहासिक जीत विशेष कर छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में पार्टी की अभूतपूर्व जीत की बधाई दी।इस चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष तिवारी प्रभारी भी रहे है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव की नेतृत्व में लोगों ने विकास को देखते हुए मध्यप्रदेश की 29 में से 29 सीटें भाजपा की झोली में डाली है।इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम इतिहास रच पाए हैं , कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से ही छिंदवाड़ा में कमलनाथ का किला ढह गया।
एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश भाजपा ने इतिहास रच दिया. प्रदेश के नेताओं ने 29 की 29 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ा तोहफा दिया. इस चुनाव में कई नेताओं ने इतने ज्यादा बड़ी जीत हासिल की है जो कि एक कीर्तिमान बन गया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वैभव चतुर्वेदी, मंडल उपाध्यक्ष देवकांत बरुआ,युवा नेता आशीष बोहरे,घनश्याम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
भिंड से विजय कुमार की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र