राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष बने अभिषेक यादव
एंकर-:देश जे जाने माने संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय ब्यूरो संगठन की मध्यप्रदेश कार्यकारणी द्वारा मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अभिषेक यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया । जैसे ही ये खबर परिवार जनों को पता चली परिवार की खुशी का ठिकाना नही रहा । अभिषेक यादव को सभी मित्रगण बधाई देने के लिए आने लगे । इसी अवसर पर अभिषेक यादव ने कहा कि मुझे जो संगठन द्वारा जो दायित्व सौंपा गया। उसे में ईमानदारी से निर्वाहन करूँगा ।ओर अगर जिले में कोई मानव अधिकारों से वंचित होता हैं तो में मानव अधिकारों को दिलाऊंगा । ओर समाज मे अगर कोई पीड़ित होता हैं तो में पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा । इस कार्यक्रम के आयोजन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मोनिस तिवारी , उदय प्रताप , धर्मेंद्र सिंह गुर्जर , भीकम सिंह गुर्जर जिला महामंत्री गोलू गुर्जर , अंकित गुर्जर,उमेश ,अक्की गोश्वामी अभिसेक सिकरवार , शेखर यादब, विनय घुरैया , आदि लोगो ने अभिसेक यादव का भव्य स्वागत किया और ये लोग उपस्थित रहे ।
ग्वालियर से गिर्राज शर्मा की रिपोर्ट।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल