कलेक्टर श्री प्रसाद बडवारा अंचल के गांवों में पहुंचे
ग्रामीणों से की चर्चा, उर्वरक बिक्री और उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण
भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में पहुंच कर छात्रों से किया संवाद
कटनी।कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने गुरुवार को बडवारा विकासखंड के गांवों में पहुंच कर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित बडवारा में उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी ली।
कलेक्टर ने यहां के उर्वरक भंडार कक्ष का भी अवलोकन किया। यहां पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध मिली। निरीक्षण के दौरान यहां 52 बोरी डीएपी,335 बोरी यूरिया,1265 बोरी,सुपर और 1832 पैकेट जिंक, और 165 बोतल नैनो यूरिया,504 बोतल नैनो डीएपी सहित 183 पैकेट जैविक खाद एवं डीएपी 600 बोरी का स्टॉक मौजूद मिला।
भारत निर्माण कोचिंग
कलेक्टर ने बडवारा कालेज में संचालित भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में छात्र -छात्राओ से संवाद किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निरीक्षण के दौरान यहां उपस्थित विद्यार्थियों से उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के सबंध में चर्चा किये जाने पर विद्यार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रहीं है। छात्रों ने कोचिंग शुरू कराने के लिए कलेक्टर के प्रति आभार जताया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां बडवारा महाविद्यालय परिसर में आम का पौधा रोपण किया। इस दौरान तहसीलदार संदीप ठाकुर, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ के के पांडेय और अल्ट्राटेक बिरला पुट्टी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी सहित मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह , उपसंचालक कृषि रजनी सिंह मौजूद रहे।
बरगवा में पानी की टंकी का निरीक्षण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्राम बरगवा में जल जीवन मिशन के तहत करीब 51 लाख रुपए की लागत से 50 हजार लीटर क्षमता की निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्य की गुणवत्ता पर खास ध्यान देने के निर्देश दिये। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री पी एच ई के एस डामोर उपस्थित रहे।
मूंग उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर ने ग्रीष्मकालीन मूंग व उड़द उपार्जन केन्द्र गुडाकला पहुंच कर केंद्र का निरीक्षण किया और किसानों की सुविधा के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगवाने और किसानों के लिए पीने के पानी सहित प्रसाधन आदि के इंतजाम को देखा। कलेक्टर ने यहां उपार्जन केन्द्र परिसर में कीचड़ से बचाव के लिए मुरूम और बजरी डालने का निर्देश दिया । श्री प्रसाद ने मूंग बिक्री के लिए यहां आईं मोहवती ठाकुर से मूंग की खेती के बारे में जानकारी ली । उन्होंने बताया इस साल करीब 17एकड में मूंग की खेती किया था।
कलेक्टर ने गुडाकला के चांदपुर मोहल्ला में मनरेगा योजना के अंतर्गत करीब 22.57 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया और पौधा रोपा। इसके बाद कलेक्टर एकीकृत माध्यमिक शाला गुडाकला पहुंचे और आम का पौधा रोपा। कलेक्टर ने यहां स्कूल में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन के संबंध में छात्रों से चर्चा की।
छोटी महानदी के संगम घाट का निरीक्षण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्राम भुड़सा स्थित छोटी महानदी और मछराड नदी के संगम घाट पहुंच कर यहां के प्राकृतिक और नैसर्गिक सौंदर्य को देखा। उन्होंने यहां पर्यटक सुविधाओं के विकास एवं विस्तार हेतु कार्ययोजना बनाने निर्देशित किया।
संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया ब्यूरो चीफ कटनी
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch