मैहर
गौ शालाओं की व्यवस्था और कार्यप्रणाली में होगा बदलाव:- हरिशंकर खटिक
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विधायक हरिशंकर खटिक द्वारा मैहर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हमारी सरकार देश प्रदेश और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो के विकास और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि हम सनातन पर आस्था रखने वाले लोग है और गाय को माता का दर्जा देते है इसलिए उसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेवारी हमारी है। इसलिए हमने नवीन बजट में खर्च की जाने वाली राशि को दूना करने का कार्य किया है। हम प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में गौ वंश के उचित संरक्षण की व्यवस्था कर रहे है इसमें अभी हमने गौ शालाओं की जिम्मेवारी ग्राम पंचायतों को सौंपी है अगर ग्राम पंचायतें इस कार्य का निष्ठा से निर्वाह नही करते तो इस कार्य को हम एनजीओ व गौ संरक्षण और संवर्धन में रुचि रखने वाले किसी व्यक्ति विशेष को भी इसकी जिम्मेवारी सौपेंगे लेकिन गौ वंश की सुरक्षा संवर्धन हम हरहाल में निश्चित करने का काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने सरकार की तमाम उपलब्द्धियाँ गिनाई साथ ही यह बात भी बताई की हमारी सरकार जनहित में आगे क्या क्या कदम उठाने जा रही है। वही जब मैहर के विकास के संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैहर माई का धाम है नया जिला है यहां विकास की अपार संभावनाएं है जिसके लिए आपके ऊर्जावान विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी हर संभव कोशिश कर रहे है आगामी पांच वर्षों में मैहर की दशा और दिशा बदल जाएगी जनता इस बात का स्वयं अनुभव करेगी कि मैहर कहा से कहा पहुँच गया।
मैहर से अमित परौहा की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..