स्लग :
संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/परासिया/उमरेठ
लोकेशन मोरडोंगरी
परासिया जनपद पंचायत क्षेत्र की सुदुर ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के वार्डों में पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता से गुजरना पड़ता है।
भादे मोहल्ला भीषम भादे के घर से लेकर हायर सेकन्ड्री स्कूल तक एक ही मात्र रास्ता जिससे जनता का आना – जाना होता है,उसी मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पेट्रोल पंप जाने का रास्ता है,यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाये तो ऐम्बयूलेंस 108 उक्त भादे मोहल्ला में नहीं पहुंच पाती उसी भादे मोहल्ला से नजदीकी पंचायत चांदामेटा कला लगती है, उस पंचायत से मिडिल स्कूल पड़ने बच्चे मोरडोंगरी कला आते हैं। पंचायत द्वारा सड़क निर्माण के लिए अनेक प्रस्ताव दिये गये, परन्तु जनपद में बैठे अधिकारियों की लापरवाही से सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है सांथ ही शासन द्वारा भेजी गई राशि से भी मुख्यकार्यपालन अधिकारी स्वीकृति नहीं दे रहे जिसमें सीसी सड़क निर्माण नही हो पा रहा है परंतु शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण उक्त मोरडोंगरी कला पंचायत की जनता को परेशानी झेलना पड़ रहा है ।
“उप सरपंच ने दी अमरण अनशन की चेतावनी”
तो वही मीडिया से चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के सरपंच श्री पंकज राधेश्याम दुबे ने सड़क शीघ्र नहीं बनने पर अमरण अनशन की चेतावनी दी है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल