अपनी मुखर राजनीति के लिए चिरपरिचित समाजसेवी मुन्ना गौतम ने जिला प्रशासन सहित स्थानीय नगरीय निकाय के जिम्मेवारो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि तमाम विकास का ढिढोरा पीटने वाला जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधि बताए कि विकास क्या होता है। विगत दस वर्षों से नगरपालिका में सम्मलित गावो के लोगो को आप शहरी विद्युत नही दे पाए आजतक आपने बुनियादी विकास की रूप रेखा नही तय की तो ये कैसा विकास। अगर लोगो को बुनियादी सुविधाओं से बंचित रखना ही विकास है तो नही चाहिए ऐसा विकास। मुन्ना गौतम ने स्थानीय व जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इन पांच गावो को सबसे पहले शहरी विद्युत से जोड़ने का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे कोई लंबा चौड़ा खर्च नही होना है जरूरत है इच्छा शक्ति की जनहित की सोच की जिससे ग्रामीणों की बड़ी समस्या का समाधान होगा। मुन्ना गौतम ने प्रशासन को चेताया भी की अगर 15 दिवस के अंदर इन पांच गावो को शहरी विद्युत से नही जोड़ा गया तो ग्रामीण मजबूर होकर उग्र प्रदर्शन कर अपने हक की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे जिसकी पूर्ण जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..