परासिया, शुक्रवार को जनपद शिक्षा केन्द्र परासिया द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय तय एफ. एल. एन. प्रशिक्षण के पहले चरण के समापन पर राज्य शिक्षा केन्द्र की टीम ने निरीक्षण किया। इस प्रशिक्षण में कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों को अध्यापन की नई विधा का ज्ञान मास्टर ट्रेनर्स ब्रजकिशोर तिवारी, अनिता परिहार,सगीना कादरी, अनुराधा बनारसे, हरिश गव्हाने, और कमल किशोर साहू द्वारा दिया जा रहा है।
जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा के ए. पी. सी. संकेत जैन और राज्य शिक्षा केन्द्र की ओ.आइ. सी. श्रीमती सी.अल्डक एवं श्रीमती श्रीवास्तव ने शिक्षकों को शिक्षण के बारिक गुण बताने के साथ ही नेशनल एचीवमेंट सर्वे की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
प्रशिक्षण का आयोजन वि. ख. स्रोत समन्वयक श्याम कुमार गुन्हेरे, प्रशिक्षण प्रभारी राजेश धुर्वे, दुर्गेश पवार, प्रदीप सूर्यवंशी की विशेष उपस्थिति में किया जा रहा है। प्रभारी जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का दूसरा चरण शनिवार से आरंभ होकर 14 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश