परासिया, शुक्रवार को जनपद शिक्षा केन्द्र परासिया द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय तय एफ. एल. एन. प्रशिक्षण के पहले चरण के समापन पर राज्य शिक्षा केन्द्र की टीम ने निरीक्षण किया। इस प्रशिक्षण में कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों को अध्यापन की नई विधा का ज्ञान मास्टर ट्रेनर्स ब्रजकिशोर तिवारी, अनिता परिहार,सगीना कादरी, अनुराधा बनारसे, हरिश गव्हाने, और कमल किशोर साहू द्वारा दिया जा रहा है।
जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा के ए. पी. सी. संकेत जैन और राज्य शिक्षा केन्द्र की ओ.आइ. सी. श्रीमती सी.अल्डक एवं श्रीमती श्रीवास्तव ने शिक्षकों को शिक्षण के बारिक गुण बताने के साथ ही नेशनल एचीवमेंट सर्वे की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
प्रशिक्षण का आयोजन वि. ख. स्रोत समन्वयक श्याम कुमार गुन्हेरे, प्रशिक्षण प्रभारी राजेश धुर्वे, दुर्गेश पवार, प्रदीप सूर्यवंशी की विशेष उपस्थिति में किया जा रहा है। प्रभारी जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का दूसरा चरण शनिवार से आरंभ होकर 14 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल