मुरैना -:
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
मुरैना 11 सितम्बर, 2024/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय त्रैमास में अनुमोदित, स्वीकृत जिला स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना अनुसार बेटी बचाओ-बेटी पढाओं योजनांतर्गत विकासखण्ड मुरैना के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्च माध्य. विधालय मुरैना में विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मेश उपाध्याय, विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश शर्मा, संरक्षण अधिकारी श्री रविकांत दुबे, मेडीकल अधिकारी एवं स्टाफ, विद्यालय का स्टाफ एवं विभागीय स्टाफ सहित विद्यालय की लगभग 250 किशोरी बालिकाओं द्वारा प्रतिभागिता की गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भ्रूण हत्या, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य विषयों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये जिले में बेटियों की घटती संख्या की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुये बताया कि बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखे तथा महिला सम्मान को प्राथमिकता दी जाये। समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया गया एवं उनसे अपील की गयी कि बेटियों के प्रति समाज की जो सोच है, उसमें जागरूकता लाने का प्रयास कर बेटा-बेटी में भेद न कर बेटियों को समानता से स्वीकार करने हेतु आग्रह किया गया। संरक्षण अधिकारी श्री रविकांत दुबे ने शिक्षा, लैंगिक समानता, बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, सायबर सुरक्षा एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) पर विस्तृत प्रकाश डाला।
मुरैना से दीपक गुर्जर की रिपोर्ट
Mob 7067789332
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश