*पित्र पक्ष में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन निकली शोभायात्रा*
सरदारपुर -राजोद आज वार मंगलवार को श्री शीतला माता मंदिर सदर बाजार समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन आज से प्रारंभ जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित दिपेश जी पाठक के मुखारविंद से होगी। जिसमें प्रति दिन बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरूषों द्वारा कथा का श्रवण किया जाएगा। मंगलवार को कथा की शुरुआत हुई महिलाओं द्वारा आगे आगे धर्म ध्वजा लिए हुए चल रही थी। वहीं पिछे श्री मद् भागवत कथा की पोथी सिर पर धारण किए हुए चल रहे थे। वहीं पंडित श्री दिपेश जी पाठक भी साथ चल रहे थे। भागवत महापुराण को श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में ढोल -ढमाको के साथ निकली शोभायात्रा यात्रा में बालिकाएं गरबा रास किए।
सरदारपुर से राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल