

ग्वालियर 08 अक्टूबर 2024/ ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व बेहतर बनाने के लिए विशेष मुहिम जारी है। इस मुहिम के तहत मंगलवार की शाम अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर अचलेश्वर मंदिर रोड़ एवं थीम रोड़ क्षेत्र में कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को हटवाया गया। साथ ही सड़क पर खड़े उन वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जो यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। यह मुहिम शहर की यातायात समस्या को नियंत्रित करने और नागरिकों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, ताकि ग्वालियर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही शहर के निवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन कर शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में सहभागी बनें।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..