थाना बिजौली क्षेत्र में जान से मारने की नियत से फायर करने वाले फरार आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर दिनांक 09.10.2024।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी आकाश राणा पुत्र मुकेश सिहं राणा उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम सोनी थाना बिजौली ग्वालियर ने रिपोर्ट लेख कराई थी की दिनांक 05.10.2024 के शाम को मेरा छोटा भाई गौतम मोटरसायकिल से आ रहा था तो मुगलपुरा तिराहा पर पीछे से विकाश अस्थाना उर्फ सोफू नाम के लडके ने मेरे छोटे भाई गौतम की मोटरसायकिल में टक्कर मार दी थी वहां पर मैं भी पहुंच गया था और हमारा मुंहबाद हो गया था। आज दिनांक 06.10.2024 के दिन करीबन 11.00 बजे मैं अपने गांव की बगिया में पीपल के पेड के नीचे चाचा कल्लू राणा, चाचा शैलू राणा के साथ बैठा था। उसी समय विकाश अस्थाना उर्फ सोफू आया और मुझसे बोला कि तू कल बड़ी रंगदारी दे रहा था आज तुझे देखता हूं और मुझसे मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगा जब मैंने गालियां देने से मना किया तो विकाश उर्फ सोफू ने जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया और गोली दीवाल में जाकर लगी, मैं बाल बाल बच गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बिजौली में अप0क्र0 222/24 धारा 296,109 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फायरिंग की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर,भापुसे द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा थाना प्रभारी बिजौली को पुलिस की टीम बनाकर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले आरोपी की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली प्रीती भार्गव द्वारा पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा फायरिंग करने वाले फरार आरोपी को धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता विकास अस्थाना पुत्र उम्मेद सिंह उम्र 19 साल निवासी न्यू मेहरा कॉलोनी, थाटीपुर जिला ग्वालियर बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसकी निशादेही पर एक 315 बोर का पीतल का देशी कट्टा बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी से उक्त घटना से संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं
गिरफ्तार आरोपीः- विकाश अस्थाना उर्फ सोफू पुत्र उम्मेद सिंह उम्र 19 साल निवासी न्यू मेहरा कॉलोनी, थाटीपुर जिला ग्वालियर।
जप्त मशरूका:- एक 315 बोर का पीतल का देशी कट्टा।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी बिजौली निरी0 प्रीति भार्गव, उनि0 राहुल सिंह, सउनि0 संत कुमार तोमर, आर0 प्रेम नारायण, प्रताप भान, मुलायम सिंह यादव, अजय तोमर, सैनिक कैलाश, आर0 चालक मान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल