क्षेत्र में दहशतगर्दी फैला रहे 04 बदमाशों पर रंगनाथ पुलिस ने की शख्त रुख बरतते हुए 170,126,135 BNSS की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन जी के द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जो इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन जी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथनगर द्वारा दिनाँक 24/10/2024 थाना रंगनाथनगर जिला कटनी में वाहन चेकिंग के दौरान एवं इलाका भ्रमण के दौरान 1.जावेद खान उर्फ सेबू पिता नईम खान 28 वर्ष विवेकानंद चौक लखेरा 2.मोहम्मद रिजवान पिता शेख नसीर 24 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड लखेरा 3.रमेश कोल पिता गुरुप्रसाद कोल उम्र 21 निवासी झर्रा टिकुरिया 4. समीर वंशकार पिता अशोक 19 वर्ष गड्ढा टोला चारों निवासी थाना रंगनाथनगर कटनी को क्षेत्र में दहशतगर्दी फैला रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव,उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी,सउनि विनोद चौधरी, प्र आर अजय तिवारी,प्र आर सतीश तिवारी, आर शुभम, आर अमित एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही ।
More Stories
थाना माधवनगर पुलिस ने 9 माह में 231 स्थाई एवं 267 गिरफ्तार वारंट तामीली अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कालेज बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ छात्रा का एक्सीडेंट छात्रा को जबलपुर मेडिकल किया रिफर
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर