कटनी से ब्यूरो चीफ संदीप शर्मा की रिपोर्ट
माधवनगर पुलिस ने गायब हुई नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को लौटाई खुशियां
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक श्री अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपने का सराहनीय कार्य किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को थाना माधवनगर क्षेत्र में निवास करने वाली महिला द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने की सूचना दी गई। बताया गया कि बालिका, जो 10वीं तक शिक्षित है, दोपहर के भोजन के बाद आराम करने के लिए कमरे में गई थी। शाम 5 बजे परिजनों ने देखा कि बालिका घर में नहीं थी। परिवार द्वारा व्यापक खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने आशंका व्यक्त की कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया हो सकता है।
शिकायत दर्ज होते ही माधवनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर जांच आरंभ की। उपनिरीक्षक दीपू कुशवाहा, प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा, श्रीकांत सेन, महिला आरक्षक वंदना, आरक्षक चालक ओम शिव तिवारी एवं प्रशांत विश्वकर्मा ने तकनीकी सहायता और मुवमेंट ट्रैकिंग का उपयोग करते हुए बालिका की तलाश तेज की। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बालिका को बस स्टैंड पुतला के पास देखा गया, जहां पुलिस टीम ने तुरंत पहुंचकर उसे सुरक्षित दस्तयाब किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह घर से काम की तलाश में निकली थी। पुलिस द्वारा बालिका को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम के उपनिरीक्षक दीपू कुशवाहा, प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा, श्रीकांत सेन, महिला आरक्षक वंदना, आरक्षक चालक ओम शिव तिवारी एवं प्रशांत विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस टीम की सराहना
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन ने इस सफल अभियान में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस बल जन सुरक्षा और विशेष रूप से नाबालिगों की सुरक्षा के प्रति संकल्पित है।
More Stories
थाना माधवनगर पुलिस ने 9 माह में 231 स्थाई एवं 267 गिरफ्तार वारंट तामीली अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कालेज बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ छात्रा का एक्सीडेंट छात्रा को जबलपुर मेडिकल किया रिफर
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर