दीपावली के पहले धनतेरस पर आई.एच.एस.डी.पी. योजना के 20 हितग्राहियों को सौंपी ख़ुशियों की चाबी
महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने सभी लाभार्थियों को दी शुभकामनाएँ
कटनी।आज दिनांक 29 अक्टूबर को आईएचएसडीपी आवास योजनांतर्गत 20 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं एमआईसी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में दीपावली के इस ख़ास अवसर पर 20 हितग्राहियों को ख़ुशियों की चाबी देते हुए इन्द्रानगर, प्रेमनगर, अमकुही एवं अमीरगंज क्षेत्र में भवन आवंटन किए गये है। इस अवसर पर महापौर सूरी ने शासन की इस योजना का महत्व बताते हुए सभी हितग्राहियों के सपने पूरे होने पर ख़ुशियों की इस ख़ास धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएँ दी।इस दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू ,शशिकांत तिवारी,पार्षद शकुंतला सोनी,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,प्र सहा यंत्री सुनील सिंह,उपयंत्री अश्वनी पांडेय ,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
More Stories
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर
अवैध उत्खन करते पकड़ी गाड़ियां तो खनिज माफिया ने रचा षड्यंत्र मजदूरों को भड़काकर कराया अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन कार्रवाई प्रभावित करने पुलिस पर बना रहा दबाव
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण