लोकेसन कटनी
रेलवे की लगातार ट्रेनों और प्लेटफार्म में चेकिंग के दौरान आज 100 अवैध वेंडर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही स्पेशल एस्कॉर्ट जबलपुर के द्वारा
जबलपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के मुखिया मधुर वर्मा जी के निर्देशानुसार जबलपुर रेल मंडल में चल रही त्योहारी सीजन में मुखिया द्वारा यात्रियों की यात्रा को कैसे सुरक्षित और बिना कोई शिकायत के पूरा किया जाए के लिए संजीदा कार्यवाही में आज लगातार छठवें दिन भी ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिली स्पेशल स्कॉड ने मंडल में इटारसी से सतना और सागर से ब्यौहारी पूरे मंडल में चल रही है और अब तक लगभग 100 अवैध वेंडर्स पर कार्यवाही की है और 25000/ के जुर्माने लगाए है और कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज कटनी दमोह कटनी के बीच ट्रेनों में सघन चेकिंग के दौरान अवैध यात्रियों ओर अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्कॉड सीटीआई आर एस मीणा और टीम सुबोध कुमार, अभिषेक
सेन, अभिषेक परिहार,की टीम ने अनियमित यात्रियों ओर अवैध वेंडर्स के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में 137/144 कार्यवाही करते हुए 5 अवैध वेंडर्स को अलग अलग खाने पीने की वस्तुओं के साथ के साथ आर पी एफ कटनी मुड़वारा एस आई पी एफ सौरभ महोरे के सहयोग से मुड़वारा में उतारा गया। साथ ही विना टिकट यात्रियों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर व ट्रेनों में गंदगी फैलाते/थूकते पाए गए 12 यात्रियों को नियमानुसार रुपए 3500 जुर्माना किया गया
More Stories
अवैध उत्खन करते पकड़ी गाड़ियां तो खनिज माफिया ने रचा षड्यंत्र मजदूरों को भड़काकर कराया अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन कार्रवाई प्रभावित करने पुलिस पर बना रहा दबाव
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में