लोकेसन कटनी
पारधी जनजाति के बीच कुठला पुलिस ने मनाई दीपावली*
मुख्य धारा में लाने के प्रयास जारी
पारधी समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा जी के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस लगातार अलग-अलग तरह के प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर पहले भी कुठला पुलिस के द्वारा परधी
समुदाय और पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा चुके हैं। इसी तारतम्य में एक बार फिर दीपावली के अवसर पर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे पारधी समुदाय के बीच दीपोत्सव पर्व की शुभकामना देने अनोखे अंदाज में पहुंचे। इस दौरान पारधी समुदाय के बच्चों को कुठला पुलिस ने मिठाइयां एवं पटाखे भेंट किए साथ ही वहां मौजूद पारधी समुदाय के लोगों को थाना प्रभारी ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इस संबंध में बातचीत करते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा पारधी समुदाय को अपराध की दुनिया से अलग कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास करने की निर्देश प्रदान किए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुसार कुठला पुलिस इस दिशा में सतत प्रयत्नशील है। पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के फल स्वरुप कुछ हद तक परिधि समुदाय अब पुलिस को अपना दुश्मन नहीं बल्कि मित्र समझने लगा है। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए आज थाने के स्टाफ उप निरीक्षक विनोद सिंह एवं आरक्षक सत्येंद्र सिंह सहित पारधी बाहुल्य ग्राम हरदुआ में पहुंच कर बच्चों को मिठाइयां और पटाखे भेंट किए गए इसके साथ ही वहां मौजूद समुदाय के लोगों को मिठाई खिलाकर शांतिपूर्ण तरीके से दीपोत्सव पर्व मनाने के लिए कहा गया।
More Stories
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर
अवैध उत्खन करते पकड़ी गाड़ियां तो खनिज माफिया ने रचा षड्यंत्र मजदूरों को भड़काकर कराया अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन कार्रवाई प्रभावित करने पुलिस पर बना रहा दबाव
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण