Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 9, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

/संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/परासिय/मोरडोंगरी!!

लोकेशन: जुन्नारदेव/परासिया

‼️छै घण्टे के भीतर ही धाराए जघन्य हत्त्या के क्रूर हत्यारे!!
‼️दीपावली की पूर्व संध्या पर जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल व टीम के खाते मे गयी दो महत्वपूर्ण सफलता एक गांजा का उद्योग चलने वाली महिला गिरफ्तार दूसरी चंद घंटो मे धाराये क्रूर हत्या के हत्यारे!!
‼️जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल व उनकी टीम द्वारा हत्यारो को चन्द घंटे मे पकड़ लेने पर पुलिस अधीक्षक ने की ₹10 हजार के इनाम की घोषणा वही सतपुड़ा फ्रेंड्स क्लब ने किया ऐसे अधिकारियो को सम्मानित हकदार!!
‼️जुन्नारदेव :- थाना प्रभारी जुन्नारदेव राकेश बघेल को ग्राम कोटवार ने सूचना से अवगत करवाया कि ग्राम करनपिपरिया गुद्दम रोड मेन रोड पर राजेश अहाके पिता सावलाल अहाके उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम ढालापठार की रक्तरंजित काफ़ी चोटों से ओतप्रोत लाश पड़ी हुई है!!
‼️जिस पर से थाना प्रभारी ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण मे पाया कि मृतक राजेश अहाके के चेहरे पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर से कुचलकर एवं धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या कारित प्रतीत होता है!!
‼️जिस सम्बन्ध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटित घटना के बारे मे सिलसिले से अवगत कराते हुए एफएसएल टीम का सहयोग प्राप्त कर अपने जुन्नारदेव थाने कि अपराध पुस्तिका मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.संख्या 390/2024 धारा 103(1) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया!!
‼️मामला पूर्णरूपेण अंधे हत्याकांड का होने से पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एएसपी एपी सिंह के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी जुन्नारदेव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई!!
‼️जिस गठित टीम को अपने गोपनीय सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि ग्राम ढालापठार के मृतक राजेश अहाके का गांव की ही एक महिला के साथ जग जाहिर अनैतिक सम्बन्ध है!!
‼️दुर्भाग्यवश घटना दिनांक को वही महिला उसके मन मे जो भी खोट रहा हो रात्रि मे पति के आँखों मे धूल झोककर मृतक राजेश से लुकेछिपे मिलने आयी जिसकी भनक उसके पति गंगालाल उईके को लगी जिसने आनन फानन मे अपने एक रिश्ते के मामा भागचंद धुर्वे के साथ त्वरित योजना बनाकर राजेश को ठिकाने लगाने कि नियत से कुल्हाड़ी डंडा लेकर आये और राजेश अहाके के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे!!
‼️मृतक के अंतिम क्षण मेसाथ रहे प्रत्यक्षदर्शी दोस्त दीपक आहके ने घटना का वृत्तांत बताया कि गंगालाल राजेश अहाके के चेहरे पर पत्थर पटक रहा था और उसका सहयोगी मामा भागचंद कुल्हाड़ी से मृतक के चेहरे पर बेरहमी से वार करते नहीं थक रहा था जिसे देखकर प्रत्यक्षदर्शी डर के कारण घर तरफ चला गया था!!
‼️थाना प्रभारी बघेल द्वारा जब गंगालाल उईके और उसके मामा भागचंद धुर्वे को हिरासत में लेकर बड़े तकनीकी ढंग से पूछताछ चालू कि ही थी कि दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये खुलासा बताए कि :-
♦️मृतक राजेश शादीशुदा था उसके बावजूद भी उसका गंगालाल की पत्नी से खुला प्रेमालाप था जो पति गंगालाल को नाकवार गुजर रहा था जिसको लेकर एक वर्ष पूर्व भी मृतक राजेश अहाके और आरोपी गंगालाल उईके के बीच गांव में ही विवाद हो चुका था हो सकता है गंगालाल संभवता इस नासूर फोड़े से हमेशा के लिए निजात पाने की सोचा होगा !!
‼️29 अक्टूबर को रात में गंगालाल उईके के घर उसके रिश्ते का मामा भागचंद धुर्वे आया था जो खाना खाकर सो गये थे!!
‼️पति और रिश्ते के मामा को सोता देख गंगालाल की पत्नी मौके की नजाकत देखकर मृतक राजेश अहाके से मिलने पहुंची ही थी कि गंगालाल और रिश्ते के मामा भागचंद धुर्वे ने डंडा कुल्हाड़ी से मृतक राजेश के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसको रोड में गिरा कर वही रोड किनारे पड़े पत्थरो से चेहरे पर पटक दिया और भागचंद ने कुल्हाड़ी से मृतक राजेश अहाके के चेहरे पर दो-तीन जोरदार वार मारकर हत्या कर दिए पुलिस ने दोनों आरोपियों (1) गंगालाल पिता कन्नू उईके उम्र 40 वर्ष निवासी ढाला पठार (2)भागचंद पिता नाजुकशा धुर्वे उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम ख़मरा कला ढाला पठार दोनों थाना जुन्नारदेव को गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त डंडा, कुल्हाड़ी पत्थर और अन्य सामान के अतिरिक्त घटना के समय पहने हुये कपड़ो को जप्त कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल छिन्दवाड़ा भेजा गया!!
‼️इस अंधे हत्या कांड के हत्यारों को धरदबोचने में थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरीक्षक राकेश बघेल उपनिरीक्षक क्रमशः संजय सोनवानी मुकेश डोंगरे पूनम उईके, प्र.आर. 985 संदीप चौरसिया आरक्षक क्रमवार 239 कपूरचंद पंद्रे 794 निलेश पाल 842 अनिल उईके 360 लखन धुर्वे 553 योगेश रघुवंशी 559 रामअवतार तिवारी 1103 संतोष धुर्वे सायबर सेल प्र.आर.8।। नितिन रघुवंशी, आर. 542 आदित्य रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही!!