लोकेशन -अमानगंज
रिपोर्ट – प्रदीप अवस्थी
पूर्व नप अध्यक्ष स्व. राजेंद्र द्विवेदी को नगरवासियों ने दी श्रद्धांजलि
अमानगंज- नगर परिषद अमानगंज के पूर्व अध्यक्ष अपनी निष्पक्ष राजनीति के लिए जाने वाले स्व. राजेंद्र द्विवेदी रज्जू भैया को नगर वासियों ने नम आँखों से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजली दी। नगर अमानगंज के रेस्ट हाउस में आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में नगर के बरिष्ठ समाजसेवी, जिले भर से आये बरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों, स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने स्व. राजेंद्र द्विवेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आपके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने उद्भोदन दिए। बरिष्ठ काँग्रेसी स्व. राजेंद्र द्विवेदी जी अपनी निष्पक्ष राजनीति, निर्भीक व स्पष्टवादिता के लिए जाने जाते रहे हैं। आपके द्वारा अपने अध्यक्ष कार्यकाल में किए गये जनहितैषी कार्य, नगर में सामंजस्य व एकरुपता व न्यायिक क्षमता हमेशा नगरवासियों के लिए अविस्मरणीय रहेंगे। आपको बतादें कि स्व. राजेंद्र द्विवेदी जी का लंबी बीमारी के चलते दिनाँक 26/10/2024 को नागपुर में देहांत हुआ था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने आपकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वरिष्ठ काँग्रेसी राजा पटैरया, पूर्व विधायक महेंद्र वागरी, जीवन लाल सिद्धार्थ, गिरधारी लोधी पवई,पूर्व नगर अध्यक्ष हक्कुन दहायत, रामकेश पाण्डेय पगरा, पार्षद मुकेश चौबे भाजपा,भाजपा मंडल अध्यक्ष डा. प्रशांत चतुर्वेदी, विक्की मोदी,रामलाल लखेरा भाजपा, देवेंद्रनगर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेश आनंद शुक्ला, रमाकांत पाण्डेय देवेंद्रनगर, ज्ञानप्रसाद चतुर्वेदी,संजय रेजा,रामेश्वर द्विवेदी जूडी, मथुरा दुवे जूडी, एडव्होकेट अरुण सक्सेना, मुन्नाराजा सिमरा, संजय पटेल देवेंद्रनगर,दिनेश पाण्डेय, कमल सिंह राजपूत, पियूष देव परमार, सजल ताम्रकार, पुस्पेंद्र चौरहा,धूराम चौधरी, पत्रकार नीरज रैकवार, अमित द्विवेदी पत्रकार, राजदीप गोस्वामी पत्रकार एवं भारी संख्या में कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम के आयोजक ब्लाक काँग्रेश कमेटी अमानगंज के ब्लाक अध्यक्ष भभूत सिंह राजपूत ने मंच संचालन किया।


More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें