आर्थिक सशक्तिकरण की इबारत लिख रहीं दीदियों को नाबार्ड ने सौंपे ऋण अनुदान के स्वीकृति पत्र
15 दिवसीय प्रशिक्ष
ण के माध्यम से स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने सीखे नए-नए उत्पाद बनाने के तरीके



ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा
ग्वालियर 09 नवम्बर 2024/ स्व-सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न आर्थिक गतिविधियाँ संचालित कर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की इबारत लिख रहीं दीदियों को अपनी गतिविधि को आगे बढ़ाने के लिये नाबार्ड द्वारा ऋण अनुदान के स्वीकृति पत्र सौंपे गए। डबरा विकासखंड के ग्राम धबा में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया। ग्राम धबा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 30 स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं दीदियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार ने स्व-सहायता समूहों की दीदियों को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से ऋण अनुदान के स्वीकृति पत्र सौंपे। साथ ही उनके उत्पादों की अच्छी पैकिंग, बाजार की उपलब्धता और व्यवसाय को आगे बढ़ाने की बारीकियाँ बताईं।
नाबार्ड द्वारा आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं के लिये ग्राम धबा में 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने जूट बैग, लिपन आर्ट तथा सुगंधित मोमबत्ती निर्माण सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने के तरीके सीखे। साथ ही उत्पाद को कैसे आकर्षक बना कर बाजार में बेचा जाये, इन सब की बारीकियां भी महिलाओं को सिखाई गईं।
इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए उत्पादनों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में महिलाओं ने लिप्पन कला, सुगंधित मोमबत्तियां, चाय पत्ती साबुन, समूह की महिला द्वारा सिली गईं शर्ट व बच्चों के कपड़े भी शामिल थे। महिलाओं ने स्वयं बनाए गए उत्पादनों को अधिकारियों को उपहार के रूप में दिए।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से मुख्य महा प्रबंधक श्री सुनील कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के.एस. चौहान और जिला पंचायत के डी.पी.एम. श्री विनीत गुप्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक नाबार्ड और आयोजनकर्ता पद्मजा फाउंडेशन सोसायटी थे। इस अवसर पर प्रशिक्षित समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा नाबार्ड द्वारा उन्हें ऋण वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में खेतों में ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव करने का प्रदर्शन भी किया गया। पद्मजा फाउंडेशन सोसायटी के सचिव रोहित वणकर, उपाध्यक्ष उर्वशी कुशवाह और सदस्य भावना अनुरागी भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई