विधायक श्री जायसवाल के प्रयास हुए फलीभूत
शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिली बस की सौगात
छात्राओं ने विधायक से कहा – थैंक यू विधायक जी
कटनी (12 नवंबर ) – शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को महाविद्यालय तक आवागमन की सुगम सुविधा मुहैया करानें की चिर प्रतिक्षित मांग मंगलवार को देवउठनी एकादशी के पुण्य अवसर पर पूर्ण हुई। लंबे समय से छात्राओं को बस सुविधा मुहैया कराने मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्रीप्रसाद के प्रयास फलीभूत हुए और छात्राओं को कॉलेज जानें और कॉलेज से वापस आनें के लिए सौगात के रूप में बस सेवा की सुविधा मिली।
शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बस सुविधा मुहैया करानें के लिए विधायक श्री जायसवाल द्वारा किये गए प्रयासों के लिए विधायक श्री जायसवाल को थैंक यू कहा।
विधायक श्री जायसवाल ने मंगलवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर से गुलवारा एवं पन्ना मोड़ जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर, ज्यों ही रवाना किया, त्यों ही खुशी से चहकते छात्राओं के हजारों चेहरों ने तालियॉं बजाकर खुशी का इजहार किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात ने छात्राओं के लिए बस सुविधा दिलाने पर विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा किए गए विशेष सहयोग और योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने छात्राओं को बस की सौगात की बधाई देते हुए कहा कि वे अब समय से कॉलेज पहुंचे क्योकि उनके अब आवागमन की बड़ी समस्या का निराकरण हो गया है।
इस अवसर पर डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. किरण खरादी, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, के.जे. सिन्हा, डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल, बिनेश यादव, नागेन्द्र यादव, डॉ. के.जी. सिंह, डॉ. संजयकात भारद्वाज, डॉ. अशोक शर्मा, अंजनेय तिवारी, भीम बर्मन, श्री प्रेमलाल कावरे एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।
More Stories
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर
अवैध उत्खन करते पकड़ी गाड़ियां तो खनिज माफिया ने रचा षड्यंत्र मजदूरों को भड़काकर कराया अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन कार्रवाई प्रभावित करने पुलिस पर बना रहा दबाव
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण