कटनी – बिलो मे गड़बड़ी ? हीरा पुर कोड़िया ग्राम पंचयात का कारनामा, एक कार्य के लिए पांच अलग- अलग लोगो को एक ही समान राशि और एक ही दिनांक के बिल लगा कर भुगतान कर दिए 24,500 रूपये , ग्राम पंचयात मे पास हुए बिल अनुसार 1अक्टूबर को पांच बिल लगे जिसमे सड़को के गड्डो मे मुरुम डालने के लिए अलग अलग लोगो को ट्रेक्टर द्वारा लगाया गया था जिसमे अलग अलग लोगो द्वारा अलग अलग ट्रेक्टर से मुरुम डाली गई सबने सात चक्कर लगा ये 700 रूपये के हिसाब से यानि 7×700=4900 रुपय की राशि बारी बारी पांच लोगो दी गई कुल राशि 24,500( चौबीस हजार पांच सो रुपय )बाटी गई है ऐसा ही अक्टूबर माह ही मस्टर रोल के हिसाब से समुदाय भवन कार्य मे मजदूरी (पुरुष )500 और (महिला )300 के रेट बाट दिया गया है जिसमे गड़बड़ी स्पष्ट दिखाई देती है 10 दिनों मे पांच लोगो को बाट दिए उन्नीस हजार रूपये (19,000)एक ही परिवार के लोगो व अन्य नाम से बिल दर्शाय गया है इसमें29 अक्टूबर 24 को 10 दिनों हाजरी दर्शाते हुए यहां
भी पांच लोगो को 10 दिनों मे 19000 का भुगतान दिखया गया है व प्राइवेट ऑपरेटर लव बर्मन को 2 माह के लिए चार हजार प्रति माह के हिसाब से 2 महीने का आठ हजार भुगतान किया गया है हीरा पुर कोड़िया ग्र. प.वित्तीय प्रभारी रोजगार सहयाक व सरपंच पुनीता बाई पटेल के द्वारा राशि निकली गई है छोटी जांचो मे कई बिलो की गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है?
More Stories
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर
अवैध उत्खन करते पकड़ी गाड़ियां तो खनिज माफिया ने रचा षड्यंत्र मजदूरों को भड़काकर कराया अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन कार्रवाई प्रभावित करने पुलिस पर बना रहा दबाव
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण