आज गंधवानी में जिला महामारी नियन्त्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी सर, जिला टीबी नियन्त्रण अधिकारी डॉ संजय जोशी सर, ज़िला एपिडीमियोलॉजिस्ट डॉ श्रीनिवास साहू सर के द्वारा गंधवानी में विजिट किया गया। डॉ संजय भंडारी सर, जिला टीबी नियन्त्रण अधिकारी डॉ संजय जोशी सर, ज़िला एपिडीमियोलॉजिस्ट डॉ श्रीनिवास साहू सर के द्वारा बीएमओ डॉ पूरनसिंह सर, बीईई चेतन माधवलाल गोयल, प्रभारी बीपीएम रणछोड़ डावर जी, सभी लैबटेक्नीशियन और डेटा एंट्री ऑपरेटर को IHIP पोर्टल में S, P, L फॉर्म की एंट्री के बारे में विस्तृत बताया। जोशी सर के द्वारा टीबी नियंत्रण प्रोग्राम के बारे में सभी बिन्दुओ पर चर्चा की गई। सभी ने महाअभियान पर होने वाली इसके अलावा डॉ संजय भंडारी सर, ज़िला एपिडीमियोलॉजिस्ट डॉ श्रीनिवास साहू सर के द्वारा गरवाल, सोयला और बावडीखोदरा में टिकाकरण निरीक्षण किया गया और सभी ANM को IHIP पोर्टल पर डायरेक्ट एंट्री करायी गई और सभी की समस्याओ का समाधान किया गया गंधवानी से सम्भागीय ब्युरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल