फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, नाईजीरियन टीम पर भारी पड़ी कन्नौद टीम
आष्टा/किरण रांका
स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित अखिल भारतीय फूटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। ज्ञात रहे कि नगर सहित आसपास के झांसी, ग्वालियर, होशंगाबाद, पीपरिया, औरंगाबाद, खरगौन लगभग एक दर्जन टीमें प्रतियोगिता अपने नाम करने मशक्कत करेगी। शुभारंभ अवसर पर आयोजक दानिश खां ग्रीन, नासीर खां, फैजल पठान, हैदर पठान द्वारा मुख्य अतिथि रायसिंह मेवाड़ा का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात्् अतिथियों द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी। प्रथम मुकाबला कन्नौद और भोपाल नाईजीरियन के मध्य हुआ, जिसमें कन्नौद की टीम विजयी रही। नगर में प्रथम बार दूसरे देश के खिलाड़ियों को जोर-अजमाईश करने का मौका मिला, जिसमें भारत के वीरों ने नाईजीरियन टीम को कड़ी टक्कर देते हुए परास्त कर दिया।
विजेता टीम को पुरूस्कृत करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि दो टीमों के बीच खेले गए मैच में कोई एक टीम विजय होती है, विजय और पराजय एक तराजू के दो पहलू है जिसे हर खिलाड़ी को स्वीकार करना चाहिए। विजेता को कभी अहम व अपनी खुशी का ज्यादा इजहार नही करना चाहिए, वहीं पराजय टीम के खिलाड़ी अपनी हार से निराश न होते हुए अपने खेल को कैसे श्रेष्ठ कर सकें इस पर ध्यान देकर प्रतिदिन अपना शतप्रतिशत योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मोहनसिंह मेवाड़ा, बलवीरसिंह ठाकुर, गगन तिवारी, चेतन वर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद थे।



More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल