संवाददाता/ विनोद साहू/सांवरी बाजार/मोहखेड़/मुजावर माल/!!*
छिंदवाड़ा शहर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुजावर माल में जागृत दैय्यत बाबा बड़े तालाब में लगा भक्तों का मेला, दीपावली के बाद कार्तिक पूर्णिमा से प्रारंभ होता है जो 7 से 9 दिन तक लगता लगा रहता है इस मेले में दूर-दूर से लोगों का आगमन होता जो दैय्यत बाबा की पूजा अर्चना करते है व कुछ लोग अपने पूर्वजों की प्रतिमा देव रूप में लाकर उन्हें स्नान करते है इस स्थान पर माता रानी की स्थापना ज्वारे के रूप में भक्तों के द्वारा की जाती है कुछ भगत के द्वारा प्रति दिन अहिरी नृत्य की प्रस्तुति की जाती है और इसी स्थान पर दूर-दूर से लोग आकर मुंडन संस्कार जैसे धार्मिक परेवारिक कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं और इन कार्यक्रमों को करने के लिए इस स्थान पर वे मुर्गा व बकरे की बलि भी यहां देते हैं।

छिंदवाड़ा के इसी ग्राम मुजावर माल में शिवजी का एक प्राचीनतम मंदिर भी है जिसे इस ग्राम की धरोहर माना जाता है इसी मंदिर के कारण इस ग्राम को शिव धाम मुजावर के नाम से भी जाना जाता है ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण केवल एक रात में हुआ है, जिसके निर्माता भगवान विश्वकर्मा जी है और यहां मांगी हुई सारी मुरादे पूर्ण होती है इस मंदिर में भी सुबह शाम भक्तों का ताता लगा रहता है । शिव जी के इस मंदिर का संचालन ग्राम की ही समिति शिवम धर्म रक्षा समिति द्वारा किया जाता है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश