गुना
4 दिसम्बर 2024
भगवद्गीता की लोक कल्याणकारी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गीता स्वाध्यायमंडल गीता शिक्षण कक्षाओं,गीताशिक्षा वर्ग गीतासप्तोत्सव आदि प्रकल्पों सहित गीता परीक्षा का आयोजन विश्वगीताप्रतिष्ठानम् द्वारा किया जाता रहा है। इस क्रम में 29 नवंबर को जिला स्तर पर गीता ओलंपियाड का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना मे किया गया ।इस परीक्षा हेतु भारतीय संस्कृति एवं गीता के प्रति जागरूक विद्यालयों में से 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में प्रांतस्तरीय गीताओलंपियाड हेतु
जिलास्तरीय गीता-ओलम्पियाड में चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मिलित होना है। इस स्तर पर क्रमशः भाग 1अर्थात कक्षा 6से 8 वर्ग में कु शांभवी गोयल क्राइस्ट स्कूल गुना,प्रत्युष साहू और कु प्रदन्या शर्मा वंदना कान्वेंट गुना, कु ख्याति रघुवंशी नील वर्ल्ड स्कूल गुना, रितिक शर्मा आचार्य वचस्पति शुक्ल वेद संस्कृत विद्यालय आवन , भाग 2 कक्षा 9 से12 वर्ग में
प्रणव त्रिवेदी ,अमन शर्मा आचार्य वचस्पति शुक्ल वेद संस्कृत विद्यालय आवन ,
कु निशा राठौर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना का और
वरिष्ठ वर्ग भाग 3 में संजीव कुशवाह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,सुश्री मोनिका लोधी जिलाशिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बजरंगगढ,श्रीमती संगीता भार्गव महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना का चयन हुआ है। प्रांत स्तर पर चयनित होने के पश्चात अखिल भारतीय स्तर पर उज्जयिनी नगर में आयोजित होने जा रहे भव्य गीता जयन्ती महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। परीक्षा का प्रारूप पूर्व में निर्दिष्ट अनुसार वैकल्पिक लिखित तथा मौखिक होगा ।
भवदीय
मनोज शर्मा
प्रचार प्रमुख विश्वगीताप्रतिष्ठाम् गुना
9039871197
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें