स्लग:
”
साँवरी परिक्षेत्र मोरडोंगरी सर्किल के अंतर्गत आने वाली टांडी बीट के अंतर्गत माँ सिंहवाहिनी,भोलेनाथ, बजरंगवली का सुन्दर और प्राचीन मंदिर,कन्हान नदी,विहंगम पहाड़ियों के बीच स्थित प्राकृतिक पर्यटक स्थल जिल्हरी घांट अद्भुत सौंन्दर्य का प्रतीक है फॅंमिली व दोस्तों के सांथ पिकनिक मनाने के लिए उपयुक्त स्थल है, रविवार के दिन परिक्षेत्र अधिकारी साँवरी के निर्देशानुसार वीट प्रभारी वन रक्षक पंकज सोनी द्वारा मिशन लाइफ व स्वचछता अभियान अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा के एच. एम. श्री दीवान सर,धनराज खरपुसे सर,प्रीती अग्रवाल वरिष्ठ शिक्षिका समस्त टीचर स्टाफ एवं नगर परिषद चांदामेटा
बूटरिया के सी.एम.ओ. सर पार्षद गण सहित ऑफिस स्टाफ के साथ मिलकर जिल्हरी घाँट पर्यटन स्थल की साफ सफाई की,पॉलीथिन डिस्पोजल उठाकर एक सुन्दर सन्देश इस पर्यटक स्थल मे आने वाले उन पर्यटकों को यह समझाते हुए दिया की हम जहाँ भी जाये गन्दगी ना फैलाये,पॉलीथिन प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग ना करे, स्वयं का किया गया कचरा स्वयं ही साफ करके भारतीय सभ्य नागरिक होने का परिचय दें, क्योंकि ये कूड़ा करकट प्लास्टिक वातावरण व जीव जंतुओ के लिए हानिकारक है नदियों के पानी को दूषित करते है चुंकि जिल्हरी घाँट पर्यटक स्थल वन ग्राम में है इसलिए इसमें आग जलाना,गंदगी फैलाना, प्रतिबंधित है,वन क्षेत्र की स्वछता बनाये रखने मे आप सभी का सहयोग प्राथनीय है अतः जो भी यहाँ आये इन बातो का विशेष ध्यान रखे निवेदक- वन विभाग, मंदिर समिति, वन सुरक्षा समिति टांडी
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश