गुना 08 दिसम्बर 2024
प्रयागराज महाकुंभ को कचरा मुक्त कुम्भ करने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा “एक थैला एक थाली” अभियान अंतर्गत आज पी.जी. कॉलेज गुना में अध्ययनरत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा कुम्भ को हरित कुम्भ करने का प्रयास मे एक थाली एक थैला अंतर्गत 31 थाली एवं थैला दान दिया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री अमित गोयल द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सभी पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को अपनाएं। हमारे देश मे प्राचीनकाल से ही प्रकृति का संरक्षण किया जाता रहा है। पेड-पौधों को हम पूजते हैं। नदियों को हम मां कहकर पूजा अर्चना करते हैं। धरती हमारी मां है। इसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। पर्यावरण की दृष्टी से यह कुम्भ हरित कुम्भ हो, स्वच्छ कुम्भ हो, निर्मल कुम्भ हो, इसलिए इस पुनीत कार्य में हम सहभागी तो बनें साथ ही हमारे घर में भी पर्यावरण अनुकूल जीवन की शुरुआत हो।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित सभी परामर्शदाता नगेंद्र चतुव्रवेदी, दीपक शर्मा, रामकिशोर देवलिया, बृजकिशोर धाकड, कृष्णकान्त कुशवाह आदि शामिल हुए।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें