लोकेशन – गुना
।।
विश्वगीताप्रतिष्ठानम ,गीता संस्कृत स्वाध्याय मंडल के तत्वाधान में गीता गौरव सप्ताह 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है l इस क्रम में दिनांक 8 दिसंबर 2024 को सिद्धेश्वरी मंदिर विकासनगर में गीता कुटुंब स्वाध्याय परिवार सम्मेलन के साथ सप्ताह शुभारंभ किया गया ।9 दिसंबर को विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर श्लोकपाठ जिलाशिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शा विद्यालय मानसभवन में और 10 दिसंबर को गीता पाठ एवम गीता पर व्याख्यान मॉडर्न चिल्ड्रन हायर सेकेण्डरी स्कूल सोनी कॉलोनी में श्री रामस्वरूप सेन ,नरेंद्र भारद्वाज एवम अन्य गीताविदों द्वारा कराए गए।
11 दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर सर्व ब्राह्मण धर्मशाला नजूल कॉलोनी में प्रातः 8:00 बजे से 10:30 तक संपूर्ण गीता जी का पाठ एवं यज्ञ होगा इसके उपरांत अध्याय 11,12 एवं 15 का सामूहिक पाठ विशेष रूप से किया जाएगा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में भी गीतास्वाध्याय और तीनों अध्याय का पाठ किया जाएगा। जिला कारागार में गीता के कर्मयोग नाम अध्याय का पाठ होगा । शिक्षा विभाग में भी विश्वगीताप्रतिष्ठानम् के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय गीताजयंती महोत्सव के क्रम में आयोजन होना प्रस्तावित है।संस्था के जिला सप्तोत्सव प्रमुख वीरेंद्र भार्गव ने इन आयोजनों में सभी नागरिकों सपरिवार सादर सहभागी बनने का अनुरोध किया ह हैं l
गुना से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें