ग्वालियर-
अयोध्या में ग्वालियर की दीप्ति रत्नाकर को दिव्यांग स्वाभिमान पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया
ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की राष्ट्रीय व्हीलचेयर मॉडल और मध्य प्रदेश व्हीलचेयर रग्बी की सदस्य, दीप्ति रत्नाकर साथ ही सरकारी अस्पताल थाटीपुर डिस्पेंसरी में फार्मासिस्ट की पोस्ट पर सेवा देती है, अभी उनको दिव्यांग स्वाभिमान पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है, यह सम्मान उन्हे 8 दिसंबर को अनाम स्नेह परिवार प्रयागराज की ओर से अयोध्या स्थित हनुमंत निवास, लक्ष्मण घाट में आयोगित सम्मान समारोह में न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित इलहाबाद द्वार प्रदान किया गया उनको ये सम्मान दुर्घटना के बाद अपनी रुकी हुई एम. फार्मा की पदाई को वर्ष 2015 में स्वर्ण पदक के साथ पुरी करने और वर्ष 2020 में जब कोरोना ने भारत में पैर पसारे उस समय अपने हिम्मत देखते हुए ,जिला चिकित्सालय ग्वालियर में संविदा कोविड-19 फार्मासिस्ट की सेवा दी, उनके कदम यहीं रुकने वाले नहीं थे उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी ! और 25 जून 2023 को ग्रुप 5 का एग्जाम दिया और अपनी दिव्यंगता की कैटेगरी में फर्स्ट आई,वर्तमान में थाटीपुर डिस्पेंसरी में मध्य प्रदेश सरकारी फार्मासिस्ट की पोस्ट पर सेवा दे रही है इन सब अचीवमेंट के पीछे उनके परिवार का बहुत बड़ा सहयोग है उनका परिवार हमेशा उनको सपोर्ट करता है ,सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों से लगभग 22 दिव्यांगों को उनकी उप्लबियो के लिए सम्मान दिया गया है,अनाम स्नेह परिवार के द्वारा आयोजीत दिव्यांग स्वाभीमान सम्मान समारोह अयोध्या में सम्पन्न हुआ !
ओर बहुत बहुत धन्यवाद आभार श्री नारायण यादव सर जिनके द्वारा इतना बड़ा आयोजन किया गया ,मेरे आदर्श श्री राज हिंदुस्तानी जी का विशेष धन्यवाद मैं आपके समर्थन और मेरे लक्ष्यों को प्राप्त करने में मेरी मदद करने के लिए सराहना करती हूँ!!!अगर आप ना होते तो ये मेरे लिए संभव नहीं होता, आपका जितना भी धन्यवाद करू उतना कम है, एक बार फिर से तहे दिल से आपका धन्यवाद श्रीमान राज हिंदुस्तानी जी दीप्ति रत्नाकर को सम्मान मिलने पर प्रदेश सहित जिले का नाम देश भर में रोशन हुआ है;
ग्वालियर से दीपक सिंह गुर्जर की खबर
7067789332
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐