रन फॉर कटनी वॉक फॉर कटनी
19 जनवरी 2025,
दिन रविवार,
प्रातः 8 बजे
को आप सपरिवार रन फॉर कटनी में आएं-इम्युनिटी बढ़ाएं-फिट रहें-हिट रहें-सदा निरोगी रहें।।🏃♀️🏃♀️🏃♂️🏃♂️🏃♀️🏃♀️
उक्त कार्यक्रम सामाजिक मानव कल्याण समर्पण को समर्पित कार्यक्रम है,,जहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा🥁🎼 रॉक बैंड – ग्रुप डांस💃 – जुंबा🤸♂️ की जोरदार प्रस्तुति होगी,, जिसमें हर आयु वर्ग के एक नन्हे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आनंदित होंगे अतः सभी सादर आमंत्रित हैं।
विशेष:-इवेंट निशुल्क है जिसमें कोई भी रन- वॉक कर सकता है सभी को मौके पर ही निशुल्क प्रमाण पत्र भी प्रदाय किए जाएंगे।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश