आष्टा /किरण रांका
देश के कई प्रसिद्ध स्वीट्स एवं नमकीन बनाने वाले कंपनी के मालिक हुए शामिल फ़ेडरेशन ऑफ़ स्वीट्स & नमकीन मेन्युफैक्चर (FSNM) आल इंडिया लेवल द्वारा दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड मिठाई, नमकीन कॉन्फ्रेंस एवं एग्जिबीशन मे शामिल आष्टा से होटल व्यापारी संघ मैन के अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल, महामंत्री दिलीप वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष उज्जवल मुकेश जैन मावा ने प्रतिनिधित्व किया । इस अवसर पर FSNM के प्रमुख एवं आयोजक फ़िरोज़ नकवी से मुलाक़ात की ,साथ ही भारत के प्रतिष्ठित मिठाई एवं नमकीन ब्रांड्स के संचालको से भेट की एवं कार्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त की एवं नवीन टेक्नोलॉजी मशीनरी,पैकेजिंग,फ़ूड प्रोडक्ट्स के बारे में समझा , FSSAI के प्रमुख अधिकारियों ने कॉन्फ्रेंस में आये सभी व्यापारी गण के प्रश्नों के उत्तर दिए एवं प्रक्रिया के अंतर्गत आने वाले नियमों की जानकारी दि गई साथ ही मिठाई नमकीन व्यवसाय से जुड़े विषय पर कॉन्फ्रेंस भी हुई.3 दिवसीय एग्जिबीशन एवं कॉन्फ्रेंस में देश विदेश से आए 650 से ज्यादा मिठाई नमकीन उद्योग व्यापारिओ ने बड़े स्तर पर कंपनियों के प्रदर्शनी लगाई ,इस आयोजन से देश और दुनिया के मिठाई नमकीन व्यापारीओ को फ़ेडरेशन से जोड़ा गया एवं सम्मान किया साथ ही शुभकामनाए दी .
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी