अवैधकब्जा हटवाकर भूमि स्वामी को दिलाया मौके पर कब्जा
गुना 21 दिसंबर 2024
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में आज अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वैध भूमि स्वामी को कब्जा दिलाए गया l
न्यायालय अपर तहसीलदार छावनी तहसील गुना नगर के प्रकरण से प्रभुनाथसिंह पुत्र गुप्तेश्वर सिंह सोलंकी निवासी फ्रेन्डस कॉलोनी गुना की ग्राम सिंगवासा स्थित भूमि सर्वे नं0 380/1 रकवा 0.820 हे० पर अनावेदकगण गोकलसिंह, भगवतसिंह, नवलसिंह, शिवराजसिंह पुत्रगण तोफानसिंह यादव निवासीगण ग्राम सिंगवासा द्वारा अवैध कब्जा कर रखा था। उक्त भूमि पर विधिवत सुनवाई करके आवेदक के पक्ष में म०प्र० भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 250 के अंतर्गत आदेश पारित किया गया l
आज उक्त आदेश के परिपालन में राजस्व एवं पुलिस विभाग अमले ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गईl कार्यवाही करते हुए अनावेदक गोपालसिंह, भगवतसिंह, नवलसिंह, शिवराजसिंह पुत्रगण तोफानसिंह यादव द्वारा भूमि पर किया गया अवैध कब्जे को बेदखल किया गया l एवं आवेदक प्रभु नाथ सिंह पुत्र गुप्तेश्वर सिंह सोलंकी को भूमि सर्वे नं0 380/1 रकवा 0.820 हे0 भूमि पर मौके पर कब्जा दिलवाया गया l
इस दौरान तहसीलदार गुना नगर श्री जी.एस. बैरवा, थाना प्रभारी केंन्ट श्री अनूप भार्गव, नायब तहसीलदार छावनी श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक श्री के.एन. साहू, पटवारी ग्राम श्री मनीष नामदेव सहित राजस्व एवं पुलिस अमला मौजूद रहा l
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी